Astro swami g | Zodiac signs
4/5/2024, 5:30:00 AM
हमारे जीवन में भगवान् की कृपा और आशिर्बाद बहुत ही जरुरी होता है हर कोई चाहता है की उन्हें दिव्य आशीर्वाद की प्राप्ति हो जिससे बो हर समस्या से लड़ सके और साथ ही साथ उनके जीवन में सुख और शांति आये अगर हम ज्योति शास्त्र की बात करे तो उसमे कहा गया है की कुछ राशियां ऐसी होती है की उनपर भगवान् का आशिर्बाद होता है और उनपर भगवान् की कृपा बनीं रहती है तो आज हम इस लेख में इन 5 राशियों पर भगवान् के बिशेष आशीर्वाद के बारे में जानेगे |
मेष राशि को ज्योतिषी में प्रथम राशि माना जाता है ये राशि बाले लोग आशाबादी होते है और किसी भी काम को तेजी से करने बाले होते है राशि चक्र की प्रथम राशि होने के कारन ये मासूम प्रबर्ती के होते है मंगल भगवान को ब्रह्माण्ड की शक्ति का प्रतीक माना जाता है और इसी कारन भगवान् का आशीर्वाद मेष जातको के ऊपर सदैव बना रहता है इन लोगो का साहसिकता, ग़हरा समर्पण और नेतृत्व की क्षमता प्राप्त होती है और भगवान् का आशीर्वाद इन्हे सफलता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है
सिंह राशि बाले लोग अत्यधिक मत्वाकाँची और लगनशील प्रवर्ति के होते है सिंह राशि को सूर्यदेव की स्वामित्व राशि के रूप में माना जाता है और साथ ही सिंह राशि को देवताओ के राजा का प्रतीक भी कहा जाता है और सिंह राशि बाले जातको पर भगवान् का विशेष आशीर्वाद होता है और भगवान् की कृपा इनपर सदैव बनी रहती है सिंह राशि के जातको को सामरिक योग्यता और सम्मान की प्राप्ति होती है भगवान् का आर्शीवाद इनको स्वयं को प्रभावशाली होने और साथ ही अपने बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इन्हे बल प्रधान करता है और इन्हे प्रेरित करता है
तुला राशि के लोग सबके लिए अच्छा करना चाहते है और साथ ही ये किसी भी प्रकार के विवादों में निपटने में भी कुशल होते है तुला राशि को शुक्र की स्वामित्व राशि भी माना जाता है और ये राशि शुक्र भगवान् की सुंदरता, सौन्दर्यता और प्रतिष्ठा का प्रतीक है तुला राशि के जातको पर भगवान् की कृपा सदैव बनी रहती और उनका आर्शीवाद सदैव उनके साथ होता है जो इन राशियों को समानता और वित्तीय समृद्धि की प्राप्ति होती है और ये माना जाता है की इन लोगो को कला, संगीत और सोन्दर्ये को लेकर ज्यादा रूचि होती है और साथ ही भगवान् की कृपा और आशीर्वाद के कारन इनका जीवन सुखी रहता है और खुशाल विवाहित जीवन बना रहता है
कर्क राशि के लोग भावनात्मक स्वरुप के होते है कर्क राशि को चन्द्रमा की स्वामित्व राशि मानते है और इनका तात्पर्य भगवान् शिव जी के साथ किया गया है कर्क राशि के लोगो को चन्द्रमा की कृपा प्राप्त होती है साथ ही इन राशियों को भगवान् का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है जिससे इन्हे आत्मिक शांति, मानसिक स्थिरता मिलती है इन राशि के लोगो को अपने परिवार के प्रति सहानभूति और प्रेम की गहरी भावना होती है जिनसे इनके परिवार में खुशाली बनी रहती है
मीन राशि के लोगो को दयालु और उदार स्वभाव का माना जाता है इसी कारन इन राशियों के लोग हर किसी पर आसानी से भरोसा कर लेते है यहाँ मीन राशि को गुरु की स्वामित्व राशि माना जाता है और ये राशि गुरु भगवान् की ज्ञान, समझ और धर्म का प्रतीक होती है इन राशि के लोगो में मानसिक शांति, सही निर्णय लेने की समझ बिकसित होती है भगवान् की कृपा इनपर बनी रहती है और उनका आशीर्वाद इनके साथ रहता है जिससे इन्हे सही मार्ग पर चलने और सही गलत में फर्क समझने की क्षमता देता है और इन लोगो का जीवन खुशियों से खिला रहता है
इसका मतलब ये नहीं है की इन 5 राशियों पर भगवान् की कृपा बनी रहती है और बाकि राशियों पर भगवान् की कृपा नहीं होती है ज्योतिशास्त्र के अनुसार हर किसी को अपने अपने कर्मो के अनुसार जीवन में सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है क्युकी जिसके जैसे कर्म होंगे उसको ईश्वर उसी तरह का फल देंगे पर भगवान् का आशीर्वाद हमारे साथ सदैव बना रहता है चाहे हम किसी भी राशि के हो भगवान् अपनी कृपा हमारे ऊपर बनाये रखते है हमे ये भी ध्यान रखना है की हम सदैव नैतिकता, और सत्य के मार्ग पर चलना चाइये उसका ही रास्ता अपनाना चाइये जिससे भगवान् की कृपा और आशीर्वाद सदैव ही बना रहे अगर हम देखे तो ज्योति शास्त्र एक विज्ञान है जो हमारे जीवन को ग्रह, राशियो से दर्शाता है उन्हें हमारे जीवन से जोड़ता है ये हमे सही मार्ग पर चलने, अपने जीवन की दिशा सुधारने, हमारे जीवन को खुशियों से भरने के लिए प्रेरित करता है